
मधेपुरा। पुलिया की रेलिंग पर दोस्तों के साथ युवक मोबाइल चला रहा था। उसके साथ ऐसी घटना घटी की वह अस्पताल पहुंच गया। यह मामला बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के कमालपुर सुखासन वार्ड नंबर एक की है। युवक का नाम सूरज है। वह कुछ दिन पहले ही पंजाब से यहां आया था।
परिजनों ने बताया कि सूरज 10 दिन पहले पंजाब से अपने घर सुखासन आया था। वह अपने दोस्तों के साथ देर शाम में घूमने के लिए निकला। गांव से बाहर एक पुलिया पर बैठकर दो अन्य साथी नीरज कुमार और निभास ऋषिदेव के साथ मोबाइल चला रहा था।
इसी दौरान सड़क से गुजर रहे दो बाइक पर सवार 4 हथियारबंद अपराधियों ने कट्टा सटा कर नीरज और सूरज से मोबाइल मांगा। नीरज ने अपराधियों को मोबाइल दे दिया। सूरज विरोध करने लगा। इसपर अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली सूरज की छाती के आरपार हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने घायल सूरज को आननफानन में ग्वालपाड़ा पीएचसी लाया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कालेज भेजा गया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने उसे यहां से भी रेफर कर दिया है, लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिलने से परिजन वहीं इलाज करा रहे थे।