WhatsApp पर भेज पाएंगे 2GB तक की फाइल, जल्द आ रहा अपडेट

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने अब एक नया ग्रुप चैट फीचर पेश किया है। वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ही बड़े साइज की फाइलें ऐप पर शेयर कर पाएंगे। कंपनी ने घोषणा की कि वह जल्द ही एक अपडेट रोलआउट करेगी जो यूजर्स को मैसेजिंग ऐप पर 2GB जितनी बड़ी फाइलें शेयर करने की सुविधा देगा।

वर्तमान में, वॉट्सऐप की फाइल साइज लिमिट 100MB या 16MB वीडियो है जो 90 सेकंड से 3 मिनट की लंबाई के बीच है। नया अपडेट यूजर्स को ऐप पर 2GB तक की फाइल शेयर करने की सुविधा देगा। आइए वॉट्सऐप फाइल शेयरिंग अपडेट के बारे में अधिक डिटेल जानें।

वॉट्सऐप ने अब घोषणा की है कि एक नए अपडेट से ग्रुप चैट यूजर्स के लिए ऐप पर फाइल शेयरिंग की लिमिट 2GB तक बढ़ जाएगी।