राज्‍यसभा उम्‍मीदवार की घोषणा होते कांग्रेस में उभरे विरोध के स्‍वर

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने सात राज्‍यों के राज्‍यसभा उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। प्रत्‍याशी की घोषणा होने ही पार्टी में विरोध के स्‍वर उभरने लगे। प्रत्‍याशी को बदलने की मांग उठने लगी है। कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया कि प्रत्‍याशी नहीं बदले जाने पर राज्‍यों के होने वाले चुनाव पर इसका असर पड़ सकता है।

विरोध के ये स्‍वर राजस्‍थान से उठे हैं। वहां के कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस ने तीनों उम्मीदवार राजस्थान से बाहर के तय किए हैं। प्रत्याशी तय करना पार्टी का अधिकार है, लेकिन राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता को प्रत्याशी नहीं बनाने से राजस्थान के लोगों में गहरी निराशा है।

लोढ़ा ने कहा कि मैं पार्टी से गुजारिश करता हूं कि वो पुनर्विचार करें। राजस्थान के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को राज्यसभा जाने का अवसर प्रदान करें। ऐसा नहीं करने पर राजस्थान में अगले साल होने वाले चुनाव पर भी कांग्रेस पार्टी की संभावनाओं को भारी आघात पहुंचेगा।

ये है राज्‍यसभा प्रत्‍याशी की सूची