रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के रांची वेटनरी कॉलेज की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘आखेट’ का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट छात्र रिमिल बोदरा को बेस्ट बॉयज एथीलिट और छात्रा नीतू कुजूर बेस्ट गर्ल्स एथीलिट चुना गया। वेटनरी डीन डॉ सुशील प्रसाद ने विभिन्न स्पर्धा के विजेताओं को मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आउटडोर गेम्स के क्रिकेट, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल स्पर्धाओं के बॉयज वर्ग का खिताब पीजी छात्रों ने जीता। गर्ल्स वर्ग में क्रिकेट स्पर्धा को इंटर्नशिप कर रही अंतिम वर्ष के अंडर ग्रेजुएट छात्राओं और वॉलीबॉल स्पर्धा को द्वितीय वर्ष के छात्राओं ने जीता।
प्रतियोगिता के इनडोर गेम्स के बैडमिंटन स्पर्धा में बॉयज वर्ग में डॉ शुभम कुमार और गर्ल्स वर्ग में आकांशा प्रिया विजेता रहे। टेबल टेनिस स्पर्धा के बॉयज वर्ग में डॉ अभिषेक सिंह मुंडा और गर्ल्स वर्ग में पल्लवी हेम्ब्रोम ने ट्राफी जीता। कैरम के बॉयज स्पर्धा के डॉ अभिषेक सिंह मुंडा और गर्ल्स स्पर्धा के अन्नी कुजूर विजेता रहे। चेस के बॉयज खिताब नितीश अग्रवाल और गर्ल्स का नीतू कुजूर ने जीता।
भारोत्तोलन के बॉयज के 60 किलो वर्ग में प्रशांत कुमार ने प्रथम, सागर हंसदा ने द्वितीय और पुरुषोत्तम मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 60 किलो वर्ग में ज्ञान श्री को प्रथम, दिव्यम धैरिया को द्वितीय और दीपक कुमार को तृतीय स्थान मिला।
ट्रैक इवेंट्स के 100 मी दौड़ के बॉयज वर्ग में शुभम कुमार ने प्रथम, प्रशांत कुमार ने द्वितीय एवाम सागर मुंडा ने तृतीय स्थान हासिल किया। गर्ल्स में नीतू कुजूर ने प्रथम, साक्षी सिंह ने द्वितीय और श्रिया सुमन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
200 मी दौड़ बॉयज वर्ग में सागर हंसदा प्रथम, प्रशांत कुमार द्वितीय एवं रमेश कुमार तृतीय रहे। गर्ल्स वर्ग में नीतू कुजूर प्रथम, जया भारती द्वितीय और श्रिया सुमन तृतीय रहीं।
400 मी दौड़ के बॉयज वर्ग में रिमिल बोदरा प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय एवं स्वागत प्रसाद तृतीय रहे। गर्ल्स वर्ग में नीतू कुजूर प्रथम, स्मृति सिंह द्वितीय और नैना कुमारी तृतीय रहीं।
800 मी दौड़ के बॉयज वर्ग में दीपक कुमार प्रथम, रिमिल बोदरा द्वितीय एवं स्वागत प्रसाद तृतीय रहे। गर्ल्स वर्ग में स्मृति सिंह प्रथम, नीतू कुजूर द्वितीय और जया भारती तृतीय रहीं।
1500 मी दौड़ के बॉयज वर्ग में दीपक कुमार ने प्रथम, रिमिल बोदरा ने द्वितीय एवं अमित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
4X100 मी रिले स्पर्धा के बॉयज वर्ग का खिताब सागर हंसदा, दीपक कुमार, प्रशांत कुमार एवं सुनील कुमार और गर्ल्स वर्ग का ख़िताब श्रिया सुमन, बन्दना तिर्की, नैना कुमारी एवं नीतू कुजूर ने जीता।
फील्ड इवेंट्स में लॉन्ग जम्प में बॉयज वर्ग के रिमिल बोदरा और गर्ल्स के जया भारती विजेता बने। हाई जम्प में बॉयज वर्ग में रिमिल बोदरा तथा गर्ल्स वर्ग के सुमन उरांव विजेता बने।
ट्रिपल जम्प को बॉयज में डॉ सुभम कुमार और गर्ल्स में नैना कुमारी ने जीता। जेवलिन थ्रो के बॉयज वर्ग के सागर हंसदा एवं गर्ल्स वर्ग के पल्लवी हेम्ब्रोम विजेता रहे। डिस्कस थ्रो स्पर्धा के बॉयज वर्ग में ज्ञान श्री और गर्ल्स वर्ग में अनी कुजूर विजेता रहे। शॉट पुट के बॉयज वर्ग का खिताब डॉ शुभम कुमार और गर्ल्स वर्ग का खिताब अनी कुजूर ने जीता।
स्पर्धा के दौरान छात्रों में काविश अहसान, ऐशर्या राय एवं सुशील मिश्रा ने एंकरिंग की। संचालन आयोजन सचिव डॉ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पीटीआई शशांक भूषण सिंह एवं जितेन्द्र कुमार ने किया।
प्रतियोगिता के दौरान डॉ यूएस वर्मा एवं मो मुमताज आलम ने चिकित्सा सुविधा छात्रों को उपलब्ध कराई। मौके पर डॉ जगरनाथ उरांव, डॉ एके पांडे, डॉ सुरेश मेहता, डॉ राजू प्रसाद, डॉ एके शर्मा, डॉ ग्लोरिया एक्का, डॉ नंदिनी कुमारी, मृतुन्जय कुमार सिंह भी मौजूद थे।