छात्र हित में वार्षिक परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग उठाई उर्दू शिक्षक संघ ने

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने 6 जून से वार्षिक परीक्षा की तिथि का निर्धारि‍त किये जाने को अव्यवहारिक बताया। छात्र हित में ति‍थि आगे बढ़ाने की मांग की है। संघ जल्द ही शिक्षा विभाग सहित झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारियों से मिलकर परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए मांग पत्र सौपेगा।

संघ के प्रदेश महासचिव अमीन अहमद ने कहा है कि विद्यालयों में 4 जून तक ग्रीष्मावकाश है। रविवार होने के कारण 5 जून को स्‍कूल बंद हैं। इस तरह 6 जून को विद्यालय खुलेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पूरे राज्य में 6 जून से वर्ग 1 से 7 तक की वार्षिक परीक्षा लेने का कार्यक्रम जारी किया गया है। यह छात्रहित में नहीं है। स्कूली बच्चों की परीक्षा होनी चाहिए, जिसके लिए शिक्षक भी तैयार हैं। विद्यालय खुलने के दिन ही वार्षिक परीक्षा लेने से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

अहमद ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में बच्चे अपने ननिहाल-ददिहाल या कहीं और अपने परिजनों के साथ जाते हैं। स्कूल भवन भी काफी दिनों तक बंद रहने के कारण गंदा हो जाता है। अवकाश में अधिकतर बच्चे पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में स्कूल खुलने के दिन ही से परीक्षा लिया जाना सही निर्णय नहीं है। इसलिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को अपने फैसले पर पुर्नविचार करने की आवश्यकता है।

महासचिव ने कहा है कि इस वर्ष पहली जुलाई से नये शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ होना है। उससे पहले ही परीक्षा एवं मूल्यांकन की तिथि निर्धारित की जानी चाहिए। परीक्षा के लिए बच्चों को दो-चार दिन का समय स्कूल खुलने के बाद का मिलना चाहिए, जिससे सभी बच्चों को परीक्षा की सूचना भी मिल जाए। शत प्रतिशत उनकी उपस्थिति भी हो जाए।

इस संबंध में झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ जल्द ही शिक्षा विभाग सहित झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारियों से मिलकर परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए मांग पत्र सौंपेगा।