महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय समर कैंप का आगाज

झारखंड
Spread the love

  • समर कैंप में बच्चों की बौद्धिक क्षमता में रचनात्मक विकास होता है : पाटोदिया

रांची। अग्रवाल सभा, रांची की महिला समिति के तत्‍वावधान में आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल ने रविवार को किया। कैंप की शुरुआत में श्रीमती रूपा अग्रवाल, करुणा बागला, रीना सुरेखा, मंजू मुरारका, प्रीति पोद्दार, सरिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल ने गणेश वंदना की।

उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने समर कैंप के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहा कि समर कैंप से बच्चों की प्रतिभा को निखारते हुए उनके स्किल डेवलपमेंट को बेहतर किया जा सकता है। इससे उनके बौद्धिक क्षमता में रचनात्मक विकास होता है।

अग्रवाल महिला समिति की संयोजिका श्रीमती रूपा अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को चित्रकला, क्राफ्ट, मैनर्स, गायन, नृत्य, कम्युनिकेशन स्किल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षा 4 से 10 तक के बच्चों के लिए गिफ्ट पैकिंग, कोलाज, गायन, हस्तकला, प्रारंभिक पाककला, योगाभ्यास, जुडो कराटे, एरोबिक्स, कैरम, शतरंज, पब्लिक स्पीकिंग, ग्रुप डिस्कशन, मैनेजमेंट कौशल आदि का प्रशिक्षण दिया गया है। आज लगभग 60 बच्चों की उपस्थिति रही।

इस कैंप में महिलाओं के लिए कुकिंग क्लास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैंप में प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षक के रूप में योग नंदलाल दत्ता , मो साबिर हुसैन, सुनील किस्पोट्टा, अजय गोस्वामी, सुबोध कुमार, मनोज कुमार, एकता गुप्ता, मीतू विजयवर्गीय, दीपक कुमार आदि उपस्थित हुए।

उद्घाटन समारोह में सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र केडिया, मंत्री मंजीत जाजोदिया, उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, अजय डीडवानिया, संजय सर्राफ, सुनील पोद्दार, रामाशंकर बगड़िया, प्रमोद अग्रवाल, नरेश बंका, आनंद जलान, राजकुमार मित्तल, अमर अग्रवाल उपस्थित हुए। अग्रवाल सभा के मंत्री मंजीत जाजोदिया ने अतिथियों का स्वागत किया।

समर कैंप के आयोजन को सफल बनाने में महिला समिति के सदस्य श्रीमती बबीता नारसरिया, रेनू छापरिया, जया बिजावर, विद्या अग्रवाल, सीमा टाटिया, शशि डागा, अलका अग्रवाल, सरिता मोदी, प्रीति बंका, उर्मिला पाडिया, मंजू केडिया, वीणा मोदी ने सक्रिय योगदान दिया। समर कैंप 30 एवं 31 मई को भी जारी रहेगा।