उत्तर प्रदेश। यूपी के भदोही जिला प्रशासन ने गुरुवार को ज्ञानपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के परिजनों की एक बैंक में रखी एक करोड़ 28 लाख रुपये की रकम कुर्क कर ली। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि यह पैसा संगठित अपराध के जरिये अर्जित किया गया है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी और उनके आदेश के अनुपालन में गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत यह धनराशि गुरुवार को कुर्क कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि विजय मिश्रा का बेटा विष्णु मिश्रा अगस्त 2020 से फरार है। विजय मिश्रा गिरोहबंद अधिनियम सहित कई मामलों में आगरा जेल में बंद हैं।