
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा 14 मई 2022 से होंगी। विद्यालय, जिला, परिषद और निदेशालय स्तर पर सचल दस्तों को भी तैनात किया जाएगा और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी।
परीक्षा के बाबत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा सभी रजिस्ट्रार और सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि सेकेंडरी क्लास की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। छात्र परीक्षा का टाइम टेबल मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार वार्षिक परीक्षा के लिए कुल एक लाख 62 हजार 631 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
सेकेंडरी क्लास की परीक्षा के लिए सबसे अधिक 91 हजार 467 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, सीनियर सेकेंडरी के लिए 25 हजार 921, कामिल फर्स्ट ईयर के लिए 13 हजार 161 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कामिल द्वितीय वर्ष के लिए 10,888, कामिल तृतीय वर्ष के लिए 9796, फाजिल प्रथम वर्ष के लिए 5,197 और फाजिल द्वितीय वर्ष के लिए 6,201 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे हैं।