मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में नाबालिग छात्रा ने अपने मामा के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। छात्रा ने कहा है कि वह मामा के घर रहकर पढ़ाई करती थी, तब मामा का बेटा उससे अश्लील हरकत करता था, उसने कई बार दुष्कर्म भी किया।
पुलिस के मुताबिक, 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 2016 से अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। जब कभी छात्रा अकेली रहती तो मामा का बेटा उससे अश्लील करता। लॉकडाउन के दौरान उसने कई बार दुष्कर्म भी किया। जब वह 11वीं की पढ़ाई के लिए वापस मामा के घर आई तो ममेरा भाई फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। तब उसने मां को पूरी बात बताई। तब छात्रा ने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ग्रेजुएट है और वह नौकरी की तलाश कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।