आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2022 के तृतीय चरण निर्वाचन में कुडू और सेन्हा प्रखंड के कई बूथों पर 24 मई को मतदान होना है। इसके लिए 34-34 सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई है। सभी को 22 मई को नया नगर भवन में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सभी मतदान केंद्रों की पूरी जानकारी रखें। अपनी पोलिंग पार्टी को क्लस्टर के लिए रवाना होने से पूर्व अपने मतदान सामग्रियों का मिलान करने के लिए प्रेरित करें।
मतदान के दिन बूथ के आसपास 100 मीटर के रेडियस में किसी भी प्रत्याशी का झंडा या बैनर लगा नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। अगर है तो उसे तुरंत हटवा दें। किसी प्रत्याशी का एजेंट भी अगर मतदाता पर्ची बांट रहा हो तो वह 100 मीटर के रेडियस से बाहर हो।

पीठासीन पदाधिकारी द्वारा 7 बजे मतदान के दिन मतदान प्रारंभ कराते हुए और मतदान समाप्ति 3 बजे पर प्रपत्र भरवा कर बैलेट बॉक्स में लगवा लें। समय पर मतदान शुरू और समय पर समाप्त किया जाय। प्रशिक्षण में सुरक्षा संबंधी विशेष निर्देश वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिये गए।
प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, मास्टर ट्रेनर अरूण राम, टीवी सहयोगी के रूप में विमलेश व धनंजय उपस्थित थे।