महिला को बंधक बनाकर मांगी फिरौती, पति ने नहीं दिए पैसे, तो किया गैंगरेप

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

राजस्थान। राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के खुर्जा में महिला को जंगल में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया है। बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर परिजनों से फिरौती मांगी थी। रकम नहीं मिली तो उन्होंने महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दे दिया है।

खबर के मुताबिक, यूपी के रहने वाले तीन बदमाशों ने महिला का अपहरण किया था। महिला अपनी दोस्त के साथ 6 मई को बाजार में खरीदारी करने आई थी। तभी यूपी के नंबर की एक जीप वहां पहुंची और उसमें बैठे लोग महिला का अपहरण कर ले गए। महिला को बंधक बनाकर उसके पति से फ़ोन पर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जब उन्हें फिरौती नहीं मिली तो उन्होंने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। तीसरे दिन महिला वहां से भागकर घर पहुंची।

जब पीड़िता बदमाशों के कब्जे से भाग कर घर पहुंची तो उसने पुलिस से संपर्क किया लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। बाद में महिला ने कोर्ट के जरिये पुलिस थाने में तीनों बदमाश युसूफ,रविंद्र शर्मा और शैलेंद्र जाटव के खिलाफ अपहरण, फिरौती की मांग और सामूहिक दुष्कर्म की धारा के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।