मुंबई। फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली ने काम किया है।
हाल ही में फिल्म के पोस्टर्स का अनावरण किया गया था। सारे कलाकारों ने मजेदार वीडियो के जरिए अपने-अपने किरदारों का परिचय दिया था, जिसे प्रशंसक खूब पसंद करते दिख रहे हैं। यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
फिल्म में अनिल कपूर भीम का किरदार निभा रहे हैं। वीडियो में उन्होंने काफी फंकी सूट पहना था। वह खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश कर रहे हैं, जो आकर्षण का केंद्र बनना चाहता है। आत्म-मुग्ध है।
वरुण धवन डैशिंग कुकू का किरदार निभा रहे है जो ‘दिल से अमीर’ है। नीतू कपूर गीता का किरदार निभा रही है, जो ‘घर की खुशी’ को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है।
कियारा आडवानी नैना के किरदार में जल्द ही हमारा दिल चुराने आ रही हैं। मनीष पॉल गुरप्रीत बनकर सबको हंसाने और प्राजक्ता कोली गिन्नी के किरदार में अपनी चुलबुली अंदाज में छा जाने के लिए तैयार है।
प्रशंसक का उत्साह देख निर्माताओं ने 22 मई को मुंबई में ट्रेलर रिलीज करने की घोषणा एक मस्ती भरे डांसिंग वीडियो से की है। राज मेहता निर्देशित यह फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।