सिंगापुर। सिंगापुर ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी भारतीय फिल्म’द कश्मीर फाइल्स’ को बैन कर दिया है। सिंगापुर अथॉरिटी के मुताबिक, यह फिल्म अलग-अलग समुदायों में मतभेद बढ़ा सकती है। अथॉरिटी ने फिल्म को एकतरफा भी बताया है।
11 मार्च को भारत में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। सिंगापुर ने मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, कम्यूनिटी ऐंड यूथ और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के साथ मिलकर एक संयुक्त बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इस फिल्म से हमारी अलग-अलग धर्म को मानने वाली सोसायटी की धार्मिक एकता भंग हो सकती है।