नई दिल्ली। दिल्ली के डेंटिस्ट्स के लिए राहत की खबर है। दिल्ली सरकार ने डेंटल सर्जन्स के लिए कैडर के गठन को मंजूरी दे दी है। इस कैडर को मंजूरी मिलने से दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में अस्थाई रूप से काम कर रहे दंत चिकित्सकों की पक्की नौकरी का रास्ता साफ हो गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा कि डेंटल सर्जन्स का कैडर, देश में अपनी तरह का पहला ऐसा कैडर है। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए केजरीवाल सरकार ने डेंटल सर्जन सर्विस रूल्स के लिए कैडर के गठन को मंजूरी दी है। इस कैडर के गठन से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अस्थायी तौर पर अपनी सेवा दे रहे डॉक्टरों को अब नियमित किया जाएगा।
इस कैडर के कारण नए डॉक्टरों की भर्ती में भी सुविधा होगी। कई सालों से कैडर के गठन की मांग कर रहे थे, डेंटल सर्जन डेंटल सर्जन कई सालों से ऐसे कैडर के गठन की मांग कर रहे थे।