जल्द सेना के रिटायर्ड कर्मियों के लिए शुरू होगा टीकाकरण

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। सेना के रिटायर्ड कर्मियों के लिए जल्‍द टीकाकरण शुरू होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेवा अस्पतालों में वयोवृद्धों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के आश्रितों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है। सशस्त्र बलों की चिकित्सा सुविधाओं के पंजीकरण के पूरा होने के बाद कोविन प्लेटफॉर्म पर ये प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है। सेना की ओर से इस बात की जानकारी दी गई।

बता दें देश में कोरोना टीकाकरण का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी और प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू किया गया था। दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ है। इसमें देश के 60 साल के ऊपर के लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 5 मार्च को लगभग 15 लाख लोगों को कोरोना का टीका दिया गया, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक संख्या में लगाया गया टीका है। इसके साथ ही अब तक देश भर में 1.94 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ।