सुसाइड नोट में लिखा प्रेमिका ने इस्तेमाल किया, प्रेमी ने लगा ली फांसी

अपराध देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर के आजाद नगर में 36 वर्षीय विष्णु नामक शख्स ने अपनी घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक विष्णु पेंटिंग का काम करता था। शाम 5 बजे करीब उसकी पत्नी ने उसे देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला।

इसके बाद पड़ोसी की मदद से उसके शव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के कपड़ों से मिले सुसाइड नोट में उसने सवा लाख रुपए का कर्ज होने के साथ एक महिला मित्र और उसके रिश्तेदारों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले में पोस्टमॉर्टम करवाने के साथ पत्नी के बयान दर्ज करेगी। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मेरी महिला मित्र रीना, जो बिचोली मर्दाना में रहती है उसने मुझे तीन साल तक इस्तेमाल किया।

उसका भाई मेरी 13 साल की बेटी को भगाकर ले गया और बीते 1 साल से बेटी को वह अपने साथ गांव में रखे हुए है। रीना ने मुझे प्यार के झांसे में रखकर उसके भाई के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने दी। अब उसे अपनी इज्जत याद आ गई। उन्हें इसके लिए सजा मिलनी चाहिए।

बता दें कि मृतक की 13 साल की नाबालिग बेटी को 10 जुलाई 2021 को 26 वर्षीय रोहित भार्गव अपने साथ ले गया था, जो कि विष्णु की प्रेमिका रीना का छोटा भाई है। रोहित ने काफी दिन तक उसे अपने साथ रखा। रोहित और उसके परिवार ने बेटी को भेजने से मना कर दिया। दूसरी तरफ पिता की मौत की जानकारी लगते ही उसकी नाबालिग बेटी इंदौर अपने घर आ गई। लड़की ने बताया कि रोहित ने उसे जबदस्ती अपने साथ ​​​​​में रखा हुआ था।