घर से भाग रही थी लड़की, आरपीएफ ने ऐसे किया ऑपरेशन ‘सेवा’

झारखंड
Spread the love

रांची। परिवार को बताये बिना एक युवती घर से भाग रही थी। वह ट्रेन में बैठक गई थी। इसके बाद रांची आरपीएफ ने ऑपरेशन ‘सेवा’ के तहत उसे बचाया। उसके पिता को सौपा। यह घटना 5 मई, 22 की है।

आरपीएफ को पोस्ट कमांडर, आरपीएफ/मुरी के माध्यम से मोबाइल पर सूचना मिली कि वनांचल एक्सप्रेस के कोच संख्या-D-1 में 1 वयस्क लड़की घर से भाग गई है। इसके बाद आरपीएफ के एएसआई धनंजय कुमार द्वारा आरपीएफ पोस्ट रांची की एस्कॉर्टिंग पार्टी के साथ कोच नंबर-डी 1 की तलाशी ली। पाया कि उपरोक्त लड़की अंदर बैठी है।

पूछताछ में उसने अपना नाम, पता बताया और स्वीकार किया कि वह अपने परिवार के सदस्यों को बताए बिना घर से भाग गई थी। इसके बाद उक्त लड़की को आरपीएफ पोस्ट मुरी लाया गया। महिला आरपीएफ स्टाफ की सहायता से सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया। मामले की सूचना उसके पिता को दी गई।

सूचना मिलने पर उसके पिता आरपीएफ, पोस्ट, मुरी आये और उसकी बेटी की पहचान की। बाद में उक्त लड़की को उसके पिता के हवाले सही सलामत अवस्था में कर दिया गया।