इस अस्पताल के ICU में भर्ती मरीज की आंखों को चूहे ने कुतरा

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। राजस्थान में एमबीएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के आंखों को चूहे ने कुतर दिया। स्ट्रोक यूनिट वार्ड में ICU में भर्ती महिला मरीज की पलकों को चूहे ने कुतर दिया। जब यह मामला सामने आया तो अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

अब आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश में जुटा हुआ है। इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन का कहना है हमने वहां पर पेस्टिसाइड कंट्रोल करवाया हुआ है, फिर भी चूहे ने महिला की आंख को काटा है तो इसकी जांच होगी। दूसरी ओर महिला मरीज के परिजनों का दावा है कि आंख पर चूहे के काटने से  महिला की आंख लहूलुहान हो गई है। 28 साल की मरीज रूपवती पिछले 46 दिनों से एमबीएस अस्पताल के न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में भर्ती है और उसका पूरा शरीर लकवाग्रस्त है।

महिला के पति देवेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि सोमवार देर रात 3 बजे वह पत्नी के पास ही ICU में थे। उसकी दाईं आंख की पलकों को चूहे ने कुतर दिया, इससे पत्नी के गर्दन में थोड़ी हलचल हुई तो उसकी नींद टूटी। उन्होंने देखा तो आंखों से खून टपक रहा था और उसने तुरंत इसकी सूचना डॉक्टरों को दी।