भगवान राम को लेकर टिप्पणी करना पड़ा भारी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर बर्खास्त

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की एक महिला सहायक प्रोफेसर पर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो लेक्चर वायरल हो रहा है।

दावे के मुताबिक इस लेक्चर में गुरसंग ने भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। लोग गुरसंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला लिया। वायरल ऑडियो क्लिप में गुरसंग ने कहा है कि रावण दिल से बेहद अच्छा व्यक्ति था। राम बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे। गुरसंग ने भगवान राम को चालाक बताया।

दावे के मुताबिक उन्होंने कहा कि राम ने सीता को फंसाने की योजना बनाई। उन्होंने सीता को संकट में डालकर सारा दोष रावण पर मढ़ दिया। आगे गुरसंग ने कहा कि हम कैसे तय कर सकते हैं कि कौन अच्छा है?