नई दिल्ली। दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लखनऊ के यात्री के जूते चोरी की घटना हुई थी। जीआरपी ने आरोपी का पता लगा लिया है। आरोपी प्रशांत कोलकाता का रहने वाला है। इंस्पेक्टर जीआरपी के फोन पर हड़काने के बाद प्रशांत ने जल्द ही बरेली आकर जूते लौटाने का वादा किया है। दिल्ली से लखनऊ लौट रहे गोमतीनगर निवासी हरपाल सिंह के नए जूते चोरी हो गए थे।
हरपाल सिंह की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक वह सीट नंबर 49 पर बैठे थे। एफआईआर दर्ज होने के बाद जीआरपी ने छानबीन की तो पता चला कि 50 नंबर सीट पर प्रशांत नाम का शख्स बैठा था जो बरेली में उतरा था। इसके बाद जीआरपी ने प्रशांत का पता और मोबाइल नंबर जानने के लिए आईआरसीटीसी ऑफिस को पत्र लिखा था।
बृहस्पतिवार को आईआरसीटीसी से पीएनआर नंबर के आधार पर प्रशांत का ब्योरा भेज दिया गया। इससे पता चला कि वह कोतकाता का रहने वाला है।