रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा और टीम हेल्प टीम ग्रीन रांची में पहला समर कैंप लेकर आया है। फनविले मस्ती से भरा समर कैंप सर्वश्रेष्ठ बच्चों को सामने लाएगा। उन्हें नृत्य, संगीत, कला शिल्प ढेर सारे खेलो और एकदिवसीय फील्ड ट्रिप सहित अंतहीन मजेदार और सीखने के अनुभवों के माध्यम से अपने रचनात्मकता का पता लगाने का अवसर देगा। शिविर के माध्यम से एकत्र की गई धनराशि को बाल शिक्षा और सामाजिक कार्यों के लिए दान किया जाएगा।
3+1 दिवसीय शिविर में सभी पेशेवर प्रशिक्षक होंगे। बच्चों को शिविर से संबंधित सभी सामग्री प्रदान की जाएगी। शिविर 26 मई से 29 मई तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अपर बाजार के रांची एक्सप्रेस लेन स्थित बीएनबी होटल में आयोजित किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के लिए 1,500 और 6 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 2,000 फीस रखा गया है। शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा किया जाएगा।