गुजरात चुनाव से 6 महीने पहले कांग्रेस को झटका, हार्दिक पटेल ने छोड़ी पार्टी

अन्य राज्य देश
Spread the love

गुजरात। गुजरात में विधानसभा से ठीक छह महीने पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ कांग्रेस ने पार्टी में शामिल कराया था लेकिन कहा जा रहा है कि पार्टी उनका उपयोग करने में विफल रही।

उधर, हार्दिक भी पिछले कुछ महीने से पार्टी से नाराज चल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस में अपनी तुलना उस नवविवाहित दूल्हे से की थी, जिसकी नसबंदी करा दी गई हो। फिलहाल हार्दिक के बयानों से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।