सिद्धार्थनगर : बोलेरो ने ट्रेलर में मारी टक्कर, सात बरातियों की मौत, पीएम ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। यूपी के सिद्धार्थनगर नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास देर रात भीषण हादसा हो गया। सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में सात बारातियों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। घटना रात 1:00 से 1:30 के बीच बताई जा रही है।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी और पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये जबकि घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।