फिर बागी हुए शिवपाल? सपा विधायकों के साथ सदन में नहीं बैठना चाहते! सीट बदलने की मांग की

उत्तर प्रदेश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव जीतने के बावजूद शिवपाल यादव अब सपा के विधायकों के साथ सदन में नहीं बैठना चाहते हैं। अखिलेश यादव के चाचा ने एक बार फिर बागी रूप अपना लिया है और सीट बदलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिख दी है।

यूपी विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सीट बदलने का अनुरोध किया है।” विधासभा के एक सूत्र ने कहा, ‘माना जा रहा है कि वे समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ नहीं बैठना चाहते हैं।’ बता दें कि शिवपाल यादव वर्तमान में इटावा जिले के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।