रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा के तत्वावधान में रांची के अपर बाजार स्थित शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छात्राओं को संस्कार के साथ आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
मीडिया प्रभारी अलका अग्रवाल ने बताया कि तीन दिनी इस कैंप में संस्कार, योग, जूडो कराटे, चित्रकला एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे दिन छात्राओं मे सीखने की ललक एवं प्रशिक्षकों में सिखाने का गजब का जज्बा दिखा। कैंप की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की।
शशि सर्राफ एवं मंगला बागला ने सभी को संस्कार और भजन सिखाया। बेबी शर्मा ने विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया। यह भी बताया कि किस योगासन से कौन बीमारी का इलाज संभव है।
राकेश तिर्की ने कराटे में सेल्फ डिफेंस की तकनीकों का अभ्यास कराया। मीतू विजयवर्गीय ने सुगम नृत्य की सहज भाव भंगिमाओं का अभ्यास कराया। मनीष कमल एवं रेखा जैन ने रंग के जरिये भावाओं को उकेरना सिखाया।
इस मौके पर संगठन की राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष बीना मोदी, सचिव रीता केडिया, कोषाध्यक्ष बबीता नारसरिया, अनु पोद्दार, कमला विजयवर्गीय, सरिता अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, शारदा ड्रोलिया, उषा विजयवर्गीय भी उपस्थित थीं।