रांची। पूजा सिंघल प्रकरण में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी लगातार पूजा और उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे लगातार इस मामले में जानकारी दे रहे हैं। अब पूर्व मंत्री सरयू राय भी इसमें कूद गये हैं। उन्होंने 16 मई की सुबह जेएमएम के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल को लेकर बड़ा धमाका किया।
पूर्व मंत्री ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘इन मुखौटा कंपनियों की सूची लगाकर झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार ने पीआईएल किया, बोकारो के दीवान इंद्रनील (अब स्वर्गीय) याचिकाकर्ता थे. अधिवक्ता राजीव कुमार ने दुबारा पीआईएल किया है. आदेशानुसार ईडी इसकी जाँच कर रही है. मामले का राजनीतिकरण न हो, असली गुनहगार सामने आएँ.’
आगे पूर्व मंत्री ने लिखा है, ‘रवि केजरीवाल ही मुखौटा कंपनियों का सरग़ना है. जुलाई 2013 में @HemantSorenJMM मुख्यमंत्री बने तो मैंने इन कंपनियों की लंबी सूची भाजपा ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर उजागर किया, सीबीआई को भेजा, अख़बारों ने प्रमुखता से छापा. ईडी ने सूची सीबीआई से लिया है. तब रवि ने मुझे भरपूर गालियाँ दी थी.’