स्वांग दक्षिणी पंचायत के दो बूथों में पचायत समिति सदस्यों का मतदान शुरू

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया। बोकारो जिला अतंर्गत गोमिया प्रखंड की स्वांग दक्षिणी पंचायत में पंचायत चुनाव में पंचायत समिति के दो बूथों में तकनीकी कारणों से मतदान रद्द हो गया था। सोमवार को पुनः राज्‍य चुनाव आयोग के निर्देश मतदान कराया जा रहा है।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपराडीह में प्रसासनिक देखरेख में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान केन्द्र के बूथ नबंर 208 में वार्ड सख्या 4 और 5 में 405 मतदान हैं। इनमें 224 पुरूष और 181 महिला मतदाता हैं।

इसी प्रकार बूथ नंबर 209 में 314 मतदाता हैं, जिसमें 178 पुरूष और 136 महिला मतदाता है। दोनों बूथ पर मतदाताओं की संख्‍या 719 है।

बूथ में बेरमो अनुमंडल के निर्वाची पदाधिकरी अनन्त कुमार, गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी एवं सीओ संदीप अनुराग‌ टोपनो, थाना प्रभारी आशीष खाखा, कैंप कर रहे हैं। इसके अलावा प्रशासनिक व्‍यवस्था चुस्त दुरूस्त है।