सरयू राय ने पूजा सिंघल प्रकरण में फिर रघुवर दास को घेरा, पूर्व सीएस की भूमिका पर भी सवाल

झारखंड
Spread the love

रांची। पूर्व मंत्री सरयू राय ने आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास पर फिर हमला बोला। उन्‍होंने इस मामले में तत्‍कालीन पूर्व मुख्‍य सचिव की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। उन्‍होंने इस मामले में एक ट्व‍िट किया है।

सरयू राय ने ट्व‍िट में लिखा, ‘.@dir_ed पूजा सिंहल जिस मनरेगा घोटाला में गिरफ्तार हुई हैं उसी मामले में पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था, जबकि कार्मिक सचिव ने प्रतिकुल मंतव्य दिया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की भूमिका की जाँच #ED करे या @HemantSorenJMM जाँच करने का आदेश #ACB को दें.’

इससे पहले भी राय ने एक ट्व‍िट किया था। उसमें उन्‍होंने कहा था, ‘पूजा सिंहल पर ₹24 करोड़ के उसी मनरेगा घोटाला में कारवाई हो रही है जिसमें 2014-19 वाली डबल इंजन सरकार ने उन्हें क्लीन-चिट दिया था. इसमें उनपर 5% कमीशन लेने का आरोप है,जो ₹1.20 करोड़ होता है. पर उनके सीए के यहाँ पकड़ा गया ₹19 करोड़! क्या यह धन क्लीन चिट देने वालों के समय का है?’