छपरा। बिहार के सारण जिले के छपरा के रहनेवाले रमेश कुमार पेशे से कार ड्राइवर हैं। रमेश ने आइपीएल ड्रीम-11 में टीम चुनकर 2 करोड़ रुपये जीते हैं। ड्रीम-11 पर रमेश द्वारा चुनी गयी आइपीएल टीम देशभर में नंबर वन रही और उन्होंने 2 करोड़ रुपये पुरस्कार जीता।
ड्रीम 11 पर टीम बना कर करोड़पति बननेवाले रमेश के घर में खुशियों का आलम है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें इतनी बड़ी राशि मिली है, जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। यहां बता दें कि भारत में क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है। करोड़ों की संख्या में लोग क्रिकेट देखते हैं, लेकिन इनमें से कुछ भाग्यशाली क्रिकेट प्रेमी धनपति भी बन जाते हैं। सारण जिले के छपरा निवासी रमेश कुमार भी उन्हीं खुशकिस्मतों में से एक हैं। जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार सारण जिले के अमनौर प्रखंड के रसूलपुर गांव के रहने वाले हैं।
उनके पिता मेहनत-मजदूरी करते हैं। खुद रमेश पश्चिम बंगाल में कार चला कर दो पैसे कमाते हैं, ताकि घर की गाड़ी चलती रहे। अब कार चला कर पेट पालने वाले वहीं रमेश रातों रात करोड़पति बन गये हैं। अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी जगदीश महतो के पुत्र रमेश कुमार ने ड्रीम-11 पर ऐसी आइपीएल टीम बनायी, जो देशभर में नंबर वन रही। रमेश एक सप्ताह पहले ही पश्चिम बंगाल से अपने घर आये हैं।