एम्स दिल्ली में 400 से अधिक पदों पर भर्तियां, आवेदन की आज है आखिरी तारीख

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। मेडिकल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर सामने आया है। AIIMS दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट और डिमॉन्सट्रेटर के सैकड़ों पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख सोमवार 16 मई, 2022 को निर्धारित की गई है।

जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा है और अब तक अपना आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह इस मौके को हाथ से न जाने दें और अपना आवेदन जल्द से जल्द पूरा कर लें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। एम्स दिल्ली की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 410 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

परीक्षा देश के 4 मेट्रो शहरों मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और चेन्नई में आयोजित होगी। एम्स दिल्ली में जारी की गई भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 11 जून, 2022 को किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए- 1500 रुपये और एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए- 1200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं। आवेदकों की आयु-सीमा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है।