रांचीः निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की रिमांड अवधि चार दिनों के लिए बढ़ी

झारखंड
Spread the love

रांची। अभी-अभी खबर मिली है कि ईडी कोर्ट ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की रिमांड अवधि चार दिनों के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट में ईडी के वकील ने अदालत से आग्रह किया कि पूजा और सुमन को और 9 दिनों की रिमांड पर लेने की इजाजत दी जाये, लेकिन कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है।

जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। शाम चार बजे इन दोनों को ईडी की अदालत में पेश किया गया।

कोर्ट में ईडी के अधिवक्ता बीएमपी सिंह ने बताया कि पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है। इसे लेकर आईएएस पूजा सिंघल और सुमन कुमार सिंह की पेशी होनी है। ईडी की तरफ से सात मई को चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन को गिरफ्तार कर आठ मई से लगातार न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं आइएएस पूजा सिंघल भी चार दिनों से ईडी की न्यायिक हिरासत में हैं।