रांची। राज्यसभा की दो सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव को लेकर सत्तारुढ़ दलों के महागठबंधन में अब तक एक राय नहीं बन पायी है। अधिसूचना जारी होने के तीन दिन गुजर जाने के बाद महागठबंधन में उम्मीदवार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने झामुमो से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए सीट छोड़ने को लेकर त्याग और बलिदान की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पिछले राज्यसभा चुनाव में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का गठबंधन के सभी दलों ने साथ दिया था। उनके नाम पर सभी एकमत थे, इस बार कांग्रेस पार्टी राज्यसभा की एक सीट चाहती है। इधर झामुमो ने कांग्रेस के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस की ओर से बार-बार पिछले राज्यसभा चुनाव का हवाला देते हुए झामुमो से उम्मीदवार नहीं देने की बात कर रही है। अगर कांग्रेस को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पद प्रतिष्ठा का इतना ही ख्याल रहता, तो वह पिछले चुनाव में अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारती। तब चुनाव की नौबत ही नहीं आती। शिबू सोरेन को भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश से एक वोट कम नहीं मिलता।