रांची। राज्यसभा की दो सीटों के लिए अबतक न तो यूपीए और न ही एनडीए में प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो पायी है। शनिवार को सीएम आवास पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झामुमो विधायक दल की बैठक में भी प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में राज्यसभा चुनाव और मांडर उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
साथ ही सरकार के काम काज पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक के बाद पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर निर्णय नहीं हो पाया है। सीएम हेमंत सोरेन आज दिल्ली जा रहे हैं। वहां पर सोनिया गांधी से मिलकर प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय हो जाएगा।
वहीं कल्पना सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने की बात पर कहा कि सोनिया गांधी से मिलने के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि झामुमो हर हाल में राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें, तो झामुमो कल्पना सोरेन या सीता सोरेन के नाम पर अंतिम निर्णय ले चुका है। महज औपचरिकता के लिए सीएम हेमंत सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहे हैं। झामुमो इस बार पीछे हटने वाला नहीं है। इस बात को कांग्रेस भी समझ रही है। कांग्रेस को सरकार में रहना है, तो झामुमो पार्टी की बात को मानना ही पड़ेगा।