कल से 3 देशों की यात्रा पर जा रहे प्रधानमंत्री, निकलने से पहले PM मोदी ने कही यह बात

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई यानी कल से 3 यूरोपीय देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं। पीएम मोदी जर्मनी-डेनमार्क और पेरिस की यात्रा पर जा रहे हैं।

तीन देशों की यात्रा पर निकलने से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि मेरी यूरोप यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब यूरोप कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। मैं अपने यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करने का इरादा रखता हूं, जो भारत की शांति और समृद्धि में महत्वपूर्ण साथी हैं।

पीएम मोदी साल 2022 की पहली विदेश यात्रा पर उस वक्त रवाना हो रहे हैं जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया हुआ है और इस घटनाक्रम की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया में कूटनीतिक हलचलें हो रही है और दुनिया की महाशक्तियों के रिश्ते प्रभावित हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 2 से 4 मई तक यूरोप के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉलज से मिलेंगे। दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी।