रांची। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने प्रेमसंस मोटर को उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष पुरस्कार से अलंकृत किया है। हाल ही में मुंबई में हुए वार्षिक डीलर सम्मेलन में प्रेमसंस मोटर को ट्रू-वैल्यू पूरे भारत में ‘No 1 showroom’ का अवार्ड ग्राहक सेल में अधिकतम शेयर के लिए दिया गया। इस समारोह में देशभर से आये हुए 450 से भी अधिक डीलर्स मौजूद थे। मारुति सुजुकी के उच्च अधिकारी व अन्य भी मौजूद थे। ये अवार्ड प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार और डायरेक्टर अवध पोद्दार ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया।
इस उपलब्धि का जश्न ट्रू-वैल्यू टीम के साथ केक काटकर मनाया। इस मौके पर पुनीत कुमार पोद्दार, अवध पोदार, मारुति सुजुकी के (R.M-True Value) अभिजीत सेन शर्मा, (T.S.M) अमिताभ और शिवाशिश चौधरी, प्रेमसंस के (G.M- True Value) सुखवीर सिंह, (T.V.M) पंकज सोनी, (C.G.M-Accounts) अनिल कुमार, (C.G.M-HR) श्रीमती किरण बगई मौजूद थे।
सीएमडी ने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम की कड़ी मेहनत और कंपनी के मूल मंत्र ‘ग्राहक देवो भवः’ को बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों की सेवा में नित्य प्रयासरत है। ग्राहकों का अटूट विश्वास और प्रसन्नता ही उनकी असली जीत है। प्रेमसंस मोटर ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में कई योजनाएं लाएगी।
प्रेमसंस मोटर ट्रू-वैल्यू के रांची में 4 शोरूम (कांके रोड, बिरसा चौक, कोकर और पुंदाग) हैं। यहां हर समय 250+ अच्छी क्वालिटी की गाड़ियां फाइनेंस और एक्सचेंज सुविधा के साथ उपलब्ध रहती है।