पोस्ट ऑफिस के खाताधारक भी अब घर बैठे कर सकेंगे मनी ट्रांसफर, जानें कब से शुरू हो रही है ये सर्विस

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर है। बैंकों की तरह NEFT और RTGS की सुविधा शुरू कर दी गई है। पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट होल्डर ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस के सेविंग खाते पर NEFT की सुविधा 18 मई से शुरू हो गई है और RTGS की सुविधा 31 मई से शुरू हो जाएगी। पोस्ट ऑफिस से बैंक में या बैंक से पोस्ट ऑफिस में फंड ट्रांसफर करना अब काफी आसान हो जाएगा।

आखिर क्या है ये NEFT और RTGS

NEFT नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर है और RTGS रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट है। RTGS से भेजा गया पैसा तुरंत मिलता है, जबकि NEFT के सेटलमेंट में थोड़ा वक्त लगता है यानी उसी दिन या अगले दिन मिलता है। NEFT चार्ज की जानकारी पोस्ट ऑफिस ने दी है। दरअसल, ₹10,000 तक NEFT का चार्ज 250₹ रुपए प्लस जीएसटी है। 10 हजार से 1 लाख तक NEFT पर ₹5 प्लस जीएसटी देना होगा। 1 लाख से 2 लाख तक ₹15 प्लस जीएसटी और 2 लाख से अधिक के फंड ट्रांसफर करने पर ₹25 प्लस जीएसटी देना होगा और इसके लिए ग्राहक के पास एक्टिव पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक के ग्राहकों के लिए एक ही IFSC कोड होगा, वहीं ब्रांच पोस्ट ऑफिस में लागू होगा, जो कि IPOS0000DOP होगा। पोस्ट ऑफिस को सभी सेविंग PPF और SSA पासबुक के पहले पेज पर IFSC कोड प्रिंट करना होगा।