खूंटी में पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, सबजोनल कमांडर लाका पहान ढेर

अपराध झारखंड
Spread the love

खूंटी। खूंटी पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर लाका पहान मारा गया। मुरहू के कोटा इंडीपीढ़ी जंगल में बुधवार की अहले सुबह पीएलएफआई के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। खूंटी एसपी अमन कुमार को मिली सूचना पर मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार दल बल के साथ इंडीपीढ़ी निकले थे। लेकिन पुलिस को देखते ही पीएलएफआई ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पीएलएफआई सबजोनल कमांडर मारा गया।

वहीं उसके सहयोगी जंगल का फायदा उठाकर भागने के कामयाब रहे। हालांकि पुलिस जंगलों में सर्च अभियान चला रही है। एसपी अमन कुमार ने बताया कि इस अभियान में सैट की टीम भी शामिल थी। पीएलएफआई का लाका पहान पूर्व में एरिया कमांडर था। कई नक्सली कांडों को अंजाम देने वाला लाका को खूंटी पुलिस ने 2011-2012 गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन 2020 में जेल से निकलने के बाद पीएलएफआई में शामिल हो गया।

उसके बाद उसे संगठन ने सबजोनल कमांडर बना दिया। सबजोनल कमांडर का पद मिलते ही लाका नक्सली वारदात अंजाम देने लगा। लाका पहान नक्सली कांडों के साथ साथ क्षेत्र की नाबालिग लड़कियों को हवस का शिकार भी बनाता था।