पटनाः महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन बनकर तैयार, सात जून को नितिन गडकरी और सीएम नीतीश कुमार करेंगे लोकार्पण

देश बिहार
Spread the love

पटना। पटना का महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन आखिरकार सात जून से चालू हो जाएगा। इसका लोकार्पण देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। पुल के उद्घाटन के बाद अब फिर से गांधी सेतु पर बड़े-बड़े मालवाहक वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

अगले चार वर्षों तक निर्माण एजेंसी को सेतु के मेनटेनेंस का भी काम करना होगा। दिलचस्प बात यह है कि जब पहली बार गांधी सेतु वर्ष 1982 में बना था, तब इसकी लागत 87 करोड़ रुपए थी, पर अब सिर्फ इसका सुपर स्ट्रक्चर बदलने के लिए 1382 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। वहीं इस सेतु को लगातार चालू रखने के लिए मरम्मत पर भी 102 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।