पंचायत चुनाव : गोमिया में 277 बूथ अति संवेदनशील, सामान्‍य श्रेणी में महज 6

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गोमिया प्रखंड में 462 मतदान केंद्र और 181 भवन बनाए गए हैं। इनमें 277 बूथ और 90 भवनों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इसी तरह 179 बूथ और 85 भवन संवेदनशील है। महज 6 बूथ और 6 भवन सामान्य क्षेणी में रखे गये हैं।

बताते चलें कि गोमिया प्रखंड ग्रामीण क्षेत्र होने के साथ-साथ उग्रवाद प्रभावित इलाका भी है। पिछले कई चुनाव में नक्सलियों के फरमान पर चुनाव बहिष्कार होते रहे हैं। कुछ वर्षों  से पुलिस की भारी भरकम मौजूदगी में मतदान हुए हैं। बीते 24 जनवरी को नक्सलियों और पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई गई थी।

नक्‍सलियों ने अपनी उपस्थिति का एहसास कराने के लिए 11 मार्च को चिदरी पंचायत के ढोढ़ी गांव के मुकेश किस्कु की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। इस बात को लेकर भी प्रशासन गंभीर है। संजीदगी के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी कर रही है।

गोमिया प्रखंड में 36 पंचायत है। गोमिया प्रखंड उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस प्रशासन लगातार हर स्तर पर भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में जुटा है। जिला पुलिस के आला अधिकारी लगातार बैठक कर निगरानी सहित मुक्कमल व्यवस्था के लिए रोडमैप पर अभ्यास कर रहे हैं।

बोकारो एसपी के निर्देश पर गोमिया की स्थानीय पुलिस अभी से सक्रिय हो गई है। जंगल की ओर जाने वाले हर रास्ते पर चेकनाका लगा कर वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना होने से पहले ही रोका जा सके।