रांची। ईडी की कार्रवाई की तुलना झारखंड के हेमंत सोरेन ने यूक्रेन में रूस के हमले से की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा को वैसा जवाब देंगे, जैसा यूक्रेन ने रूस को दिया है। वह दबाव में नहीं झुकेंगे। केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है।
हेमंत सोरेन के इस जवाब पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हमला बोला है। उन्होंने एक ट्विट कर इसका जवाब दिया। कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन परिवार को यूक्रेन की तरह बर्बाद करके ही मानेंगे।
बाबूलाल ने ट्विट कर कहा है, ‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद को यूक्रेन बता रहे हैं। भ्रष्टाचार की परतें खुलने पर उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई लगती है।
खुद को संभाले, भाई की सीट बचाएं, पत्नी के भूमि घोटाले को दबाएं या चिंटू-पिंटू के खदानों को बचायें।
ये सोरेन परिवार को यूक्रेन की तरह बर्बाद करके ही मानेंगे?’