दिल्ली में अब 1 अक्‍टूबर से सभी को नहीं म‍िलेगी फ्री बिजली, जानें पूरा मामला

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। द‍िल्‍ली सरकार ने मुफ्त ब‍िजली पर सब्‍स‍िडी प्राप्‍त करने वाले ब‍िजली उपभोक्‍ताओं के ल‍िए भी अहम फैसला ल‍िया है। द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने मीट‍िंग के बाद जानकारी देते हुए बताया क‍ि कैबिनेट ने अहम फैसला लिया है कि हम दिल्ली में बिजली पर फ्री सब्सिडी देते है।

हम अब लोगों को विकल्प देंगे अगर वो सब्सिडी नहीं देना चाहते है तो उनको सब्सिडी नहीं दी जाएगी। उन्‍होंने कहा क‍ि आगामी 1 अक्टूबर से उन्हें ही बिजली मिलेगी जो लोग सब्सिडी मांगेंगे। कैब‍िनेट की ओर से मंजूर की गई द‍िल्‍ली स्‍टॉर्टअप पॉल‍िसी पर सीएम केजरीवाल ने कहा क‍ि बच्चों की मदद की जाएगी। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि हम कुछ एजेंसियों को हायर करेंगे, जोकि इनकी मदद करेगी।