निशिकांत का दावा, बांग्लादेश के साथ अवैध व्यापार का केंद्रीय एजेंसियों को मिला हिसाब

झारखंड
Spread the love

गोड्डा। भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के मामले में एक और बड़ा दावा किया है। उन्‍होंने कहा है कि जांच के दौरान केंद्रीय एजेंसि‍यों को बंग्‍लादेश के साथ अवैध व्‍यापार का हिसाब मिला है। इसके लिए कांग्रेस को जिम्‍मेदार ठहराया है।

डॉ दूबे ने अपने ट्व‍िट में लिखा है, ‘बांग्लादेश के साथ अवैध व्यापार व लेन देन का हिसाब केन्द्रीय एजेंसियों को मिला। झारखंड की इस दुर्गति के लिए @INCIndia जि‍म्मेदार है, जिसने इसके पहले मधु कोड़ा जी से राज्य लुटवाया अब बांग्लादेश के व्यापारियों से?’

भाजपा सांसद ने आगे लिखा है, ‘पिछले तीन वर्षों में बांग्लादेश की लगातार यात्रा करने वाले, झारखंड का पैसा बांग्लादेश के रास्ते भेजने वाले @NIA_India ने खोज लिया है। आदीवासीयों के नाम पर परिवारवादी व देशद्रोही व्यक्ति की ख़ैर नहीं।‘