बैंक में पैसा जमा करने और निकालने के संबंध में लाया गया नया नियम!

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। बैंक खाते में एक निश्चित सीमा के अधिक पैसे जमा करने या निकालने को लेकर केंद्र सरकार ने एक नया नियम लागू किया है। ये 26 मई से प्रभावी हो जाएगा। डाकघर में चालू खाता खोलने के लिए भी यह नियम लागू किया गया है। सरकार ने उपरोक्त दोनों कार्यों के लिए आधार या पैन को अनिवार्य कर दिया है। अब 20 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा करने या निकालने पर यह नियम लागू होगा।

सीबीडीटी ने 10 मई को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा किसी बैंक या डाकघर में चालू खाता या कैश क्रेडिट खाता खोलने के लिए भी यह जरूरी होगा। जानकारों का मानना है कि इससे वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता बढ़ेगी। नियमों के अनुसा, अगर किसी व्यक्ति को पैन की जानकारी देने की जरूरत है लेकिन उसके पास पैन नहीं है तो वह आधार की बायोमीट्रिक पहचान देकर काम निपटा सकता है।