आर्यन खान को जेल भेजने वाले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े का तबादला

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में जेल के पीछे पहुंचाकर चर्चा में आए मुंबई NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें मुंबई से चेन्नई भेज दिया गया है जहां वे DG टैक्स पेयर सर्विस निदेशालय में काम करेंगे।

NCB की चार्जशीट में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है। NCB ने कोर्ट में स्वीकार किया था आर्यन खान के पास से न तो ड्रग्स बरामद हुए थे और न ही आर्यन खान के ड्रग्स लेने के सबूत मिले थे। इसके बाद से ही इस केस के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही थी।