नहीं रहे जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रोफेसर भीम सिंह, 80 साल की उम्र में निधन

अन्य राज्य देश
Spread the love

कश्मीर।  जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रोफेसर भीम सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने लंबी बीमारी के बाद 80 साल की उम्र में जम्मू के सरकारी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने उन्हें सदाबहार, निस्वार्थ और सच के लिए लड़ने वाला योद्धा बताया है। उमर अब्दुल्ला ने ट्विट किया, ‘मेरे जेहन में प्रो. सिंह की सबसे पहली याद 1984 की है, जब नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बर्खास्त किए जाने के बाद वे उनके पिता के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।’

प्रो. भीम सिंह का जन्म अगस्त 1941 में जम्मू के रामनगर क्षेत्र में हुआ था। उन्होंने 23 मार्च 1982 में अपनी पत्नी जय माला के साथ पैंथर्स पार्टी की स्थापना की।