मुंबई। कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इस मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है जिसमें आर्यन और पांच अन्य को क्लीन चिट दी गई है।
आर्यन खान समेत 6 लोग चार्जशीट का हिस्सा नही हैं। इनके खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिले। एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन और उनके दोस्तों को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था।