रांचीः राष्ट्रीय खेल घोटाले में दूसरे दिन भी सीबीआई की छापेमारी, जानें पूरी डिटेल्स

झारखंड
Spread the love

रांची। बड़ी खबर यह है कि 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में दूसरे दिन भी सीबीआई की छापेमारी जारी है। आज शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित एनजीओसी (नेशनल गेम्स ऑर्गेनाइजिंग कमेटी) कार्यालय में सीबीआई छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने यहां कल भी छापेमारी की थी।

सीबीआई छापेमारी कर महत्वपूर्ण कागजात और खेल घोटाले में संलिप्त सभी चीजों को खंगाल रही है। सीबीआई ने 34वें राष्ट्रीय खेल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, महासचिव एसएस हाशमी, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाया है।

यहां बता दें कि इसी मामले को लेकर तत्कालीन खेल मंत्री कांग्रेस नेता बंधु तिर्की समेत 13 लोगों के 16 ठिकानों पर सीबीआई ने एक दिन पूर्व छापेमारी की है। यह घोटाला 28.34 करोड़ का है। बंधु तिर्की के सात ठिकानों पर छापेमारी हुई है।