रांची। गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने माइनिंग लीज के मामले में खुद फोन पर जिला खनन पदाधिकारी पद दबाव बनाया।
भाजपा सांसद ने ट्विट कर मुख्यमंत्री पर यह आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है, ‘सूत्रों ने बड़ी ही सनसनीख़ेज़ खुलासा किया झारखंड के मुख्यमंत्री ने माइनिंग लीज़ लेने के लिए तत्कालीन ज़िला खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार को खुद से फ़ोन करके दबाव बनाया? भविष्य के डर यानि जेल जाने या हत्या की आशंका के कारण सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफ़ा दिया था?’
इससे पहले उन्होंने खनन पदाधिकारी के बारे में लिखा था, ‘भगौड़ा का ख़ैर नहीं, Ed ने दुबारा साहिबगंज के खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, मुख्यमंत्री को माइनिंग देने वाले खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार व संजय कुमार को समन देकर बुलाया’
आगे सांसद ने लिखा, ‘साहिबगंज का ज़िला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार @dir_ed के समन से बहाना बनाकर भाग रहा है, विभूति पर करोड़ों कमाई का और दूसरे के लिए काम करने का आरोप लग रहा है, आख़िर इस अधिकारी को भगा कौन रहा है?’