रांची। झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया के घाट रोड स्थित एलए गार्डेन हाई स्कूल में शनिवार को मदर्स डे मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
सुबह में स्पेशल असेंबली के माध्यम से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने स्पीच, कविता आदि सुनाकर मदर्स डे की महत्ता बताई।
इस अवसर पर कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड और पेंटिंग के जरिये अपनी मां के प्रति प्यार को व्यक्त किया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेटिंग और ग्रीटिंग बनाई थी। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।