मॉनसून इस साल जल्दी दस्तक देगा, जानिए कब तक है अनुमान

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश में मानसून इस साल जल्दी दस्तक देगा और लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी. देश के ज्यादातर उत्तरी भाग और पश्चिमी हिस्सों में अप्रैल 2022 के दौरान प्रचंड गर्मी पड़ी थी, लेकिन अब खबरें हैं कि मानसून अंडमान में 15 मई तक दस्तक दे सकता है. इससे देश के दूसरे हिस्सों में भी मानसून जल्द पहुंचने के आसार हैं.

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण पश्चिमी मानसून अंडमान एवं निकोबार द्वीप में इस बार जल्द ही आ सकता है और 15 मई को इस मानसूनी मौसम की पहली बारिश हो सकती है. दक्षिण पश्चिमी मानसून इस बार दक्षिण अंडमान सागर और समीप के दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की इलाके में 15 मई के आसपास पहुंच सकता है. मानसून का सामान्य तौर पर आगमन केरल में 1 जून को होता है. लेकिन इस बार ये काफी पहले दस्तक दे रहा है.